Salman Khan ने 2 Minute में बने ये शानदार Painting, Video हुआ Viral | Salman Khan | Boldsky

2020-03-19 1,804

Everyone knows that apart from films, Salman Khan also has a great interest in painting. Salman has shared a video of himself painting on social media, which is going viral. In the video, Salman is seen painting with charcoal. He made a magnificent painting in 2 minutes.

सभी जानते हैं कि फिल्मों के अलावा उन्हें पेंटिंग का भी बहुत शौक है। सलमान ने पेंटिंग करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है , जो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान चारकोल से पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 2 मिनट में ही एक शानदार पेंटिंग बना दी।

#SalmanKhan #Painting #ViralPainting=